विविध

*कोदवा के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर परिसर के सामने कचरे का लगा अंबार*

बेरला:- विकास खण्ड चिकित्सा कार्यालय बेरला के अंतर्गत आने वाले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कोदवा स्वास्थ्य केंद्र के सामने गंदगी का अंबार लगा है। यहां आने वाले मरीज कैसे स्वस्थ हाेंगे। यह गंदगी देख के लोगो में सवालिया उठने लगे है। बता दे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने ही नापेड टैंक में कूडे करकट कचरे फेंक दिया गया है। जो पूरी तरह भर गया है वही जानवर खाने के लिए कचरे को इधर उधर बिखर देने से कचरे आस पास फैल रहे है। जिनको देख जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब स्वास्थ्य केंद्र की ही स्थिति बीमार हो तो मरीजों का स्वास्थ्य कैसे ठीक होगा। बता दें कि वर्तमान में बारिश के मौसम आया है वही बारिश के पानी भरते ही कचरे सड़ने से अवशोषित जहरीले गैस निकलने का भय बना रहता है। इस कारण से स्वास्थ्य केंद्र पर गंदगी की वजह से भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसके साथ ही गंदगी के कारण मच्छर पनप रहे हैं जिनके सीधा मरीजो को प्रभाव मच्छर काटने से पड़ेंगे। इससे सबसे ज्यादा परेशानी नवजात शिशुओं को होंगे।

 

*आवारा पशु कचरे को बिखर*

 

कचरे का ढेर लगा होने के कारण इसमें आवारा पशु बिखेर देते है, जिससे अस्पताल के सामने गंदगी ही गंदगी हो जाती है। अस्पताल के सामने कव्हरा नही डालने को लेकर पूर्व में भी कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन कचरा डालने वाले लोग अस्पताल वालो की बात को नजरअंदाज कर रहे है। रोजाना दुकानों व मकानों से निकलने वाले कचरे को इकट्ठा कर अस्पताल के सामने मुख्य गेट के पास बने नापेड टैंक में डाल कर चले जाते है।

 

*कोदवा सरपंच ने अपनी जिम्मेदारी को समझते कचरे को उठाने की बात कहीं*

ग्राम पंचायत कोदवा सरपंच हिरण राजकुमार वर्मा ने इस संबंध में बताया कि जल्द ही इस कचरे की ढेर को उठाया जाएगा। ताकि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सामने साफ-सफाई बानी रहे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button