*गाजे बाजे के साथ निकली शिव की बारात, धूमधाम से मनाया गौरी-गौरा उत्सव*
बेमेतरा:- शहर के सभी वार्डो में धूमधाम से गौरी गौरा का उत्सव मनाया गया। बाजार पारा, पिकरी, कोबिया, सिंघौरी समेत अन्य वार्डो में आयोजित गौरी गौरा महोत्सव में किसान नेता योगेश तिवारी शामिल हुए। यहां उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के खुशहाली व समृद्धि की कामना किया। इस दौरान गाजे बाजे के साथ भगवान शिव की बारात निकालकर माता पार्वती से विवाह सम्पन्न कराया गया। बारात में सैकड़ो लोग शामिल हुए। अवसर पर किसान नेता ने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगो मे आपसी भाईचारा व सौहार्द का भाव जागृत होता है। लोगो की अपने धर्म के प्रति आस्था बढ़ने के साथ परम्पराए जीवित रहती है। गौरी गौरा महोत्सव छत्तीसगढ़ की पुरानी परम्पराओं में से एक है। दीपावली की रात को लक्ष्मी पूजा के बाद गौरा-गौरी की मूर्ति बनाई जाती है। इसे कुंवारी लड़कियां सिर पर कलश सहित रखकर मोहल्ले-गांव का भ्रमण करती हैं। टोकरीनुमा कलश में दूध में उबाले गए चावल के आटा से बना प्रसाद रखा जाता है। जिसे दूधफरा कहा जाता है। इसमें घी-तेल का उपयोग नहीं किया जाता है। यही पकवान गौरा-गौरी को भोग लगाया जाता है। जिसे दूसरे दिन सभी लोग ग्रहण करते हैं।