विविध

*अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप की जीत, सभी उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है – योगेश तिवारी*

*(ग्राम जिया में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में किसान नेता योगेश तिवारी हुए शामिल)*

 

बेमेतरा:- पंथ श्री हजूर उग्र नाम साहेब के स्मृति मे बुधवार को ग्राम जिया में प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।  प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच ग्राम जेवरा व कुसमी के मध्य खेला गया।  जिसमें जेवरा की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। इस दौरान मुख्य अतिथि योगेश तिवारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में भारत की बेटियों ने फाइनल मैच जीतकर वर्ल्ड कप जीता। यह जीत सभी उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है। इस अंडर-19 महिला टीम में कई खिलाड़ी ग्रामीण क्षेत्र से आती हैं, जो अभावों के बावजूद अपने संघर्ष व मेहनत की बदौलत भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है। ग्रामीण स्तर पर होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। ग्रामीण क्षेत्रों से निकले खिलाड़ी आज राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र का गांव का नाम रोशन कर रहे हैं। इस दौरान अध्यक्ष जगमोहन वर्मा, राजेंद्र वर्मा, उज्जवल वर्मा, अनिल वर्मा, मनोज, महेश मंडल, प्रवीण नदीम, नवीन तिवारी, ओंकार, गोपाल साहू, प्रकाश वर्मा आदि उपस्थित थे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button