*तीन दिन की लगातार झमाझम तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर, आवागमन बाधित*
*मूसलाधार बारिश के चलते खेत-खलिहान लबालब, लोग मंजर का लुफ्त उठा रहे, सुरक्षा का कोई इंतजाम*
*नदी नरवा उफान पर, बाढ़ की साथ से बारिश का पानी सैकड़ो एकड़ की फसल नुकसान की संभावना*
बेरला:- ब्लॉक मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से रुक रुक झमाझम बारिश व रात्रि में मूसलाधार बारिश होने से नदी-नाले उफान पर चल रहा है। सुबह से ही क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश के चलते कई गली-मोहल्लों व घरों में पानी भर गया, वहीं दूसरी ओर शिवनाथ नदी उफान पर आ गई। इससे गांव से जोड़ने वाला रास्ता कई घंटों तक बाधित हो गया है जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि अंचल में छत्तीसगढ़ के पारम्परिक त्यौहार तीजा पोला मनाया जा रहा है। इसके दो दिन पहले से ही बारिश रुक रुक लगातार बरसते जा रहे है। इसे क्षेत्र के नदी नाले में पानी की तेज बहाव चरम पर है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के पारम्परिक पोला त्यौहार के दिन रात में जोरदार झमाझम बारिश व गर्जना के साथ हुई। जिसके चलते सड़क मार्ग, नदी नाले में आवाजाही बाधित हो गए है। वही क्षेत्र में दो-तीन दिनों से लगातार कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। बुधवार से मूसलाधार बारिश के चलते बेरला ब्लॉक के अंतिम छोर ग्राम बेरलाकला जो रायपुर राजधानी को जोड़ने वाले एनीकट उफान पर है। इन तीन दिनों के बारिश से नदी की पुलिया के ऊपर 2 से 3 फीट पानी हो गया है। इसके चलते करीब एक दर्जन गांव को जोड़ने वाले रास्ते पर आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। वही नदी पर दिनभर पुलिया के ऊपर पानी रहने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
*एनिकट-नदी-नाले उफान पर होने से आवाजाही बाधित, लोगों को परेशानियों करना पड़ रहा सामना*
हालातों को देखते हुए कस्बे में लगातार बारिश के चलते पाहंदा, किरितपुर, अतरगढ़ी से रांका, मनियारी से परपोड़ा, मनियारी से सिंघौरी, खम्हरिया एम से रेवे मंगलोर एनीकट सहित अंचल के एनिकाट छोटे पुल उफान पर होने से आवाजाही में बाधित हो रहा है। इसके चलते लोगों का बाहर निकलना भी दूभर हो गया। इसके साथ ही कई घरों में बारिश का पानी भर जाने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड रहा है।
*नदी-नाले व क्षेत्र के नजर देखने पहुंचे लोग, लुफ्त लेने वाले सेल्फी लेते नजर आए*
शिवनाथ नदी सहित नदी-नाले उफान पर होने के चलते लोग लुफ्त लेने क्षेत्र के युवाओं ने सेल्फी लेते नजर आए। वही लगातार बारिश से अंचल तरबतर होते दिखाए दे रहे है। साथ ही खेत खलिहान पानी ही पानी हो गया है। जिनका नजराना लेने पास के लोग नदी नाले देखने को पहुंच रहे थे।
*तीन दिन की झड़ी से चारो ओर पानी ही पानी बांध, तालाब, खेत के मेढ़ फूटे, सैकड़ों एकड़ फसल पर संकट*
मूसलाधार बारिश के चलते अंचल पानी से लबालब होते नजर आ रहे है। जिनके कारण से नदी नाले में तेज बहाव व प्रवाह के चलते खेत खलिहान की ओर मुख मोड़ रहे है। वही नदी नाले के जल स्तर बढ़ते क्रम पर है। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों से बारिश के पानी आने से एनिकाट सहित नदी नालों में पानी बढ़ते जा रहे है। जिसके चलते खेत खलिहान में पानी तरबतर नजर आए। वही पानी की बहाव व जमाव के कारण फसल हो काफी नुकसान व किसान के लिए मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। निरन्तर बारिश होने से हरुना फसल के साथ नदी नाले पास वाले क्षेत्र के खेत खलिहान की फसल खराब होने की बड़ी संभावना है।
*बिजली की कटौती से ग्रामीण परेशान*
ब्लॉक बेरला क्षेत्र के ग्राम मनियारी में लगातार ढेर महीने से बिजली कटौती की जा रही है जिससे ग्रामीण बहुत परेशानी का सामना करना मजबूरी बन गया है। वही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) जिला महामंत्री रविन्द्र भास्कर चौबे ने बताया कि ग्राम मनियारी में लगातार बिजली कटौती की जा रही है जिससे ग्रामीण बहुत परेशान है। पूरे दिन बिजली कटौती के कारण विद्युत से चलने वाले कार्य नही हो पा रही है।
*पुलिस व एसडीआरएफ की ओर से कोई सुरक्षा इंतजाम नही, लोग सेल्फी के चक्कर में डाल रहे जान जोखिम*
नदी नालों के उफान होने पर लोग लुफ्त उठाने दूर-दूर से शिवनाथ नदी जैसे एनिकट, नालो के पास जाते नजर आए वही लोग जान जोखिम में डाल कर सेल्फी ले रहे थे। इस प्रकार लापरवाही करते लोगो के लिए पुलिस प्रशासन व एसडीआरएफ की ओर से कोई सुरक्षा करते नजर नही आये।