विविध

*मोहभट्ठा में संकुल स्तरीय अंगना म शिक्षा आनंद मेला का किया आयोजन*

बेरला:- विकासखण्ड बेरला क्षेत्र के संकुल मोहभट्ठा में संकुल स्तरीय अंगना म शिक्षा आनंद मेला का आयोजन किया गया। इस आयोजन को शुरू करने से पहले सर्वप्रथम सरस्वती माँ की पूजा आरती किया गया। इस कार्यक्रम को सोभायमान बनाने के लिए मुख्य अतिथियों के रूप में ग्राम पंचायत मोहभट्ठा सरपंच भूषण पाल, वरिष्ठ अतिथियों, ग्राम वासी, पालक आदि उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम से बच्चे घर मे कबाड़ से जुगाड़ कर खेल खेल में घर मे पड़े समान से कई तरह के चीजो का मॉडल बना कर अपनी प्रतिभा को निखार लाते है। इससे बच्चे घर में एक विज्ञान के नया रूप को जन्म देकर नया करने की सोच आता है। इससे बच्चों के लिए बड़ी लाभदायक होता है।

 

बता दें कि प्राथमिक शाला मनियारी संकुल केन्द्र मोहभट्ठा में अंगना म शिक्षा प्रशिक्षण और मेला का आयोजन किया गया। संकुल समन्वयक दुर्गादास चेलक एवं प्राथमिक शाला मनियारी प्रधान पाठक केश्वव राम देशलहरे ने बताया कि बच्चों के स्तर में हुई गिरावट को दूर करने के लिए शासन द्वारा अंगना म शिक्षा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें संकुल के तहत आने वाली प्राथमिक शालाओं, पूर्व माध्यमिक, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में अंगना म शिक्षा आनंद मेला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा कबाड़ से जुड़ाग कर तरह तरह के मॉडल बना कर आनंद मेला में अपना प्रतिभा दिखाया। इसके अलावा पाक पकवान के साथ डांस प्रतियोगिता भी किया गया।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button