*ग्राम पंचायत नवकेशा में निकासी न होने की वजह से गलियों में पानी और कीचड़ का जमावड़ा*
देवकर:- देवकर तहसील के निकटवर्ती ग्राम पंचायत नवकेशा में शीतला चौक से धोबीपारा जाने वाली गली पर प्रदूषित जल निकालने की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण गली में कीचड़ और पानी ठहर जाता है जिससे मोहल्ले वासियों को आने जाने में बहुत परेशानी होती हैं,लोगों को मजबूरन कीचड़ में चलना पड़ता है, जिम्मेदार ध्यान भी नहीं देते।
गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत में कई जगह नाली तो बनी हुई है लेकिन नालियां जाम हो चुकी है और घरों से निस्तारी पानी रास्ते में ही जाम हो जाता है जिससे रास्ते में कीचड़ और पानी ठहर जाता है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में बहुत परेशानी होती हैं।
*प्रदूषित पानी से बढ़ी बीमारी की आशंका*
समस्या ज्यों का त्यों बनी हुई है साथ ही कीचड़ के कारण आना जाना कठिन है वही गंदा पानी बहन के कारण मच्छरों की पैदावार दिनों दिन बढ़ती जा रही और मच्छरों के काटने से बीमारियों का भय बना हुआ है।