*कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाए:-अविनाश चौबे*
देवकर:- देवकर तहसील के निकटवर्ती ग्राम पंचायत नवकेशा में सहसपुर (नवकेशा) बूथ(सेक्टर) कांग्रेस कमेटी की बैठक रखी गई थी जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष अविनाश चौबे उपस्थि रहे, अविनाश चौबे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव अब नजदीक है सबको मेहनत करना है। पिछले बार बूथ कार्यकर्ताओं की मेहनत करने से हमने साजा विधान सभा में विशाल जीत दर्ज किया था। इस बार भी बूथ कार्यकर्ता अपने अपने बूथ में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचना है ताकि इस बार भी कांग्रेस की सरकार बने। इस अवसर पर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संतोष वर्मा, विधायक प्रतिनिधि देवकर विनोद कुंजाम, जनपद पंचायत सदस्य वा सेक्टर अध्यक्ष कामता प्रसाद गायकवाड़, एल्डर मेन रोशन अग्रवाल,दिनेश साहू, सहसपुर सरपंच प्रतिनिधि उपेंद्र हंसा,लखन साहू, रामसिंग यादव, प्रदीपकुमार शर्मा, गोपी साहू,बुधराम साहू, जनक बंजारे,मेहतरू खिलवाड़े,बलदाऊ साहू और युवा कांग्रेस कमेटी नवकेशा के ग्राम सहसपुर,लालपुर, डेहरी, जामगांव, खुडूसबोड के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।