विविध
*●सहसपुर के जितेन्द्र बने सर्व सेन समाज के प्रदेश सहसंयोजक, समाज मे हर्ष●*
*देवकर:-* नगर समीपस्थ ग्राम सहसपुर निवासी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा के सचिव जितेन्द्र सेन को सर्व सेन समाज छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश सहसंयोजक बनाया गया है। जिस पर परिजनों-करीबियों एवं समाज के लोगों के साथ समूचे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। गौरतलब हो, कि जितेन्द्र श्रीवास वर्तमान में सर्व सेन समाज के साजा ब्लॉक अध्यक्ष भी है। जो समाज के साथ ही साथ ग्रामीण स्तर पर राजनीति में भी काफी सक्रिय रहते है।लिहाजा अब समाज की ओर से बड़ी जिम्मेदारी प्रदान की गई है। इस संबंध में प्रदेश सहसंयोजक जितेंद्र श्रीवास ने बताया कि मुझे समाज के प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी में चुना जाना गर्व की बात है।