विविध

*बेमेतरा में जमकर बरसे बादल, खेत-खलिहान पानी से लबालब, नदी नालों पर उफान को स्थिति*

 

रिपोर्टर:-✍के के साहू

*■बेमेतरा:-* सावन के आगाज के साथ समूचे ज़िलाक्षेत्र में विगत दो-तीन दिनों से जारी निरन्तर बारिश का असर चारों विकासखण्ड इलाकों में दिखाई देने लगा है। जहाँ सभी एरिया में जमकर बरसात होने से भरपूर पानी के साथ खेत-खलिहान जलमग्न हो चुके है। वही हालत यह है कि खेतों के अतिरिक्त पानी अब नालो की शक्ल में नदियों में जाकर समाने लगा है जिससे पूरे ज़िलाक्षेत्र में नदी-नालो पर उफान की स्थिति देखने को मिल रही है। देखा जाए तो पखवाड़े भर पूर्व वर्षा के अभाव में फसलों पर प्रभाव एवं नदी-नालों पर जल की कमी दिख रही थी।उसकी सारी कसर विगत तीन-चार दिनों की बारिश ने पूरी कर दी है। इस मौसमी असर से जिलाभर के किसान बन्धु काफी उत्साहित होकर खेतीबाड़ी में जमकर जुट गए है एवं अपने खेतों में पानी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता को देखकर पारम्परिक रोपण पद्धति से धान के पौधे लगाने में लग गए है वही कई किसान खेतो में खरपतवार की निंदाई में मशगूल हो गए है जबकि ज्यादातर किसान परिवार अब खेतो में एकत्रित वर्षा के अधिक जल को निकासी मार्ग के सहारे बाहर निकालने में मग्न नज़र आ रहे है। लिहाजा खेतो का पानी अब नालो में उलटकर नदियों में पहुंच रहा है फलस्वरूप ज़िलाक्षेत्र की सदाबहार शिवनाथ नदी एवं उसकी सहायक खारुन नदी, हॉफ नदी, सुरही नदी सहित तालाबो, नहरों व जलाशयों में वर्षामय पानी दिखाई देने लगा है एवं नदी-नालों में जल की तेज धारा व भवर भी देखने को मिल रहा है। साथ ही सभी जगह जलस्रोतों के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी नज़र आने लगा है। जबकि मौसम विभाग की माने तो आगामी दो-दिनों में इसी तरह चारो ब्लॉकक्षेत्र में धुंआधार व अनवरत बारिशनुमा मौसम के बने रहने की आशंका जताई जा रही है जो फिलहाल की स्थिति में धान की फसलों के काफी अनुकूल माना जा रहा है। परिणामस्वरूप हफ्तेभर बरसात का असर इसी तरह रहा तो सारे खेत-खलिहान जलमग्न नज़र आ सकते है एवं नदी-नालों में बाढ़-सी परिस्थिति की सम्भावना बढ़ सकती है। जिलेवासियों द्वारा फिलहाल बरसात के सीजन में जमकर बरसने की उम्मीद की जा रही है जो खेती-किसानी कार्य करने में सहायक साबित होंगे। हालांकि इन दिनों सभी इलाको में निरन्तर वर्षामय स्थिति से पूरा एरिया पानी से सराबोर एवं लबालब हो गया है, जो नदी-नालों के जलस्तर बढ़ने का असल कारण है। वही जिलेवासी सावन के दस्तक पर मानसून की जबरदस्त वापसी को लेकर काफी खुश एवं उत्साहित है।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button