विविध

*टकसींवा योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन*

बेरला:- विकासखण्ड बेरला में संचालनालय आयुष के र्निदेशानुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी बेमेतरा के मागदर्शन में आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शासकीय आयुर्वेद औषधालय टकसींवा के सौजन्य से औषधालय के निकटस्थ पांच ग्राम सुरजपुरा, सुरजपुरा डीह, लावातरा, तारालीम एवं ताकम में 5-5 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रतिदिन सुबह 6 से 7 बजे किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में योग प्रशिक्षिका सूर्यकिरण साहू एवं उनकी टीम द्वारा योगाभ्यास करवाया जा रहा है। योग प्रशिक्षण शिविर हेतु ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इस योग शिविर में जीवनशैली के रोग जैसे डायबिटीज, उच्चरक्तचाप, मोटापा, हृदयरोग, स्वास संबंधीरोग व पाचन तंत्र के रोगो से बचाव हेतु आसनों का अभ्यास करवाया जा रहा है। बच्चों में एकाग्रता एवं स्मरणशक्ती बढ़ाने के लिए मेडिटेशन, प्राणायाम अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि का अभ्यास करवाया जा रहा है। इस योग प्रशिक्षण शिविर में मौसमी बीमारियों से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष काढ़ा का प्रतिदिन वितरण किया जा रहा है। साथ ही अंकुरित चना, मुंग, फल्ली बांटा जा रहा है। संबंधित गांवों के ग्रामीण इस शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।इस कार्यक्रम के सफल संचालन में आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर टकसींवा के कर्मचारी होरी लाल यादव एवं बुधराम पाटिल का सक्रिय सहयोग मिल रहा है। उक्त जानकारी शिविर प्रभारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ कुश कुमार साहू ने दी।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button