*आपरेशन मुस्कान के तहत थाना बेरला जिला बेमेतरा पुलिस ने गुम/अपहृता (बालिका) को दस्तयाब कर किया किया*
बेमेतरा/बेरला:- थाना बेरला गुम अपहृता बालिका को ढूंढ निकालने का मामला सामने आया है।
प्रार्थी सदर ने 21.अक्टूबर.2022 को थाना हाजिर आकर रिर्पोट कराया कि इसकी नाबालिक लडकी उम्र करीबन 17 साल थाना बेरला जिला बेमेतरा दिनांक 18.अक्टूबर.2022 के रात्रि में किसी अज्ञात आरोपी द्वारा इसकी विधिपूर्ण संरक्षण से ले गया है कि रिर्पोट पर गुम इंसान एवं अपराध सदर धारा 363 भादवि कायम कर पतासाजी व विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना बेरला पुलिस टीम ने नाबालिग गुम/अपहृता (बालिका) को दिनांक 02.नवम्बर्.2022 को भूमकार चौक आकांक्षा इन्टरनेशन स्कुल के पीछे वाकढ तहसील मुलसी जिला पूणे महाराष्ट्र के पीछे टीन के मकान से बरामद किया गया है। बच्ची को उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया। बच्ची के परिजनो ने अपने बच्ची को अपने पास पाकर बहुत खुश हुये और खुशी जाहिर करते हुए बेमेतरा थाना बेरला पुलिस का हृदय से अभार व्यक्त किये।उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी बेरला एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।