*बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियो के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान के तहत 13 जुआ एक्ट के मामले में नगदी 19,140/- रूपये जप्त*
बेमेतरा/बेरला:- पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 4 व 5.नवम्बर.2022 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा, बेरला एवं परपोडी में जुआ का 08 प्रकरण दर्ज कर 26 जुआडियानो के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 19,140/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त किया गया हैं।
जुआडियान-1. रज्जा अली उम्र 38 साल थाना व जिला बेमेतरा।
2. निलेश साहू उम्र 25 साल थाना व जिला बेमेतरा।
3. राजू साहू उम्र 28 साल थाना बेरला जिला बेमेतरा।
4. शिवशंकर साहू उम्र 42 साल थाना बेरला जिला बेमेतरा।
5. सुशील साहू उम्र 22 साल थाना बेरला जिला बेमेतरा।
6. नारायण कुर्रे उम्र 25 साल थाना बेरला जिला बेमेतरा।
7. जब्बार बेग उम्र 42 साल थाना बेरला जिला बेमेतरा।
8. दिलीप देवांगन थाना परपोडी जिला बेमेतरा।
9. सफीक खान थाना परपोडी जिला बेमेतरा एवं अन्य 17 जुआडियान ।