*स्कूली बच्चों को निषाद परिवार द्वारा कराया गया न्योता भोजन*
देवकर -प्राथमिक शाला डीहपारा बासीन संकुल केंद्र मोहगांव विकास खंड साजा मे निषाद परिवार के तरफ डॉ पवन निषाद कि ओर से शासन कि महती योजना न्योता का आयोजन किया गया |सबसे पहले बच्चों व आए अतिथियो का हाथ धुलवाना व ग़ुलाल से स्वागत कर भोजन परोसा गया भोजन मे चावल दाल सब्जी खीर पूड़ी पापड़ फल दिया गया।इस अवसर पर प्रधान पाठक गोपी चरण साहू ने न्योता भोजन के बारे मे बताया कि इसका उद्देश्य अपनेपन कि भावना का विकास भोजन के पोषक मूल्य मे वृद्धि जनभागी को बढ़ावा देना है कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से न्योता भोजन दे सकता है
इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष ह्रदय निषाद, श्रीमती सीमा रानी देवांगन, परमानन्द निषाद, यमुना ठाकुर, जगदीश, रुबीना, कांति, सीता, किरण सहित स्कूली छात्र छात्रा बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम मे शाला विकास समिति का विशेष योगदान रहा |