*■प्रदेश का पहला ओडीएफ प्लस विकासखंड बना अंबागढ़ चौकी, सांसद सन्तोष पाण्डेय की मौजूदगी में हुई घोषणा, उपलब्धि से क्षेत्रवासियों में हर्ष*
रिपोर्टर:-✍मुदस्सर मोहम्मद
*■मोहला:-* नवीन मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी ज़िला का अम्बागढ़ चौकी विकासखंड फिलहाल राज्य का पहला ओडीएफ प्लस विकासखण्ड बनने में उपलब्धि हासिल की है। अम्बागढ़चौकी के खुले में शौच मुक्त विकासखंड घोषित होने से क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है। स्थानीय राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय की उपस्थिति में की यह घोषणा की गई। जानकारी के मुताबिक विकासखंड अंबागढ़ चौकी को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया है। विकासखंड अंबागढ़ चौकी ने आज यह कृतिमान अर्जित किया है। जनपद पंचायत मैदान में आयोजित कार्यक्रम में इसकी घोषणा की गई है।ओडीएफ प्लस की घोषणा होने पर क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त हुआ है । सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने विकासखंड अंबागढ़ चौकी को इस कृतिमान के लिए शुभकामनायें दिया है। ।
नोडल अधिकारी श्री हेमंत ठाकुर ने ओडीएफ प्लस की संक्षिप्त जानकारी दी। जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी सुश्री सुरुचि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओडीएफ की जानकारी देते हुए ओडीएफ प्लस की घोषणा की। जिसे जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने ताली बजा कर स्वागत स्वागत किया।
सांसद श्री पाण्डेय ने सभी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। साथ ही अपने आसपास को स्वच्छ रखने और ओडीएफ प्लस बनाए रखने की बात कही।
जॉब जकारिया, चीफ यूनीसेफ ने बधाई देते हुए बताया कि यह राज्य का पहला ओडीएफ प्लस ब्लॉक है। और सबसे पहले शौच मुक्त विकासखंड है। इसे निरंतर बनाये रखने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की है। विकासखंड अंबागढ़ चौकी को ओडीएफ प्लस बनाने में जिला पंचायत राजनांदगाव, लाईफ संस्था, एबीस संस्था पहल, यूनिसेफ़, वाटरएड संस्था का विशेष योगदान रहा। इस दौरान उपस्थित लोगों को स्वछता की शपथ दिलाया गया।
कार्यक्रम में सांसद, गीताघासी साहू समेत जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत सीईओ, नोडल अधिकारी जिला पंचायत मोहला, एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ, जॉब जकारिया चीफ यूनीसेफ समेत ग्रामीण, नगरवासी, विकासखंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।