विविध

*सरपंच के नेतृत्व में कुम्ही के किसान रबी फसल बीमा की राशि की मांग को लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट*

बेरला:- अनुविभागीय कार्यालय बेरला के निकटवर्तीय ग्राम पंचायत कुम्ही के सभी किसान सरपंच मनीष टंडन के नेतृत्व में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 की राशि की मांग को लेकर सोमवार को जनदर्शन कलेक्ट्रेट में आवेदन देने पहुंचे। सरपंच ने बताया कि ग्राम कुम्ही में कुल 133 किसानो ने रबी फसल बीमा कराया था बेमौसम हुए बारिश एवं अन्य प्राकृतिक कारणों से सभी किसानो का चना, गेहूँ एवं अन्य फसल को भारी नुकसान हुआ था जिसका सर्वे गांव के जनप्रतिनिधियों, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी, कोटवार एवं गाँव के सभी किसानों की उपस्थिति में दिनांक 1 से 5 अप्रैल 2023 को कराया गया था। जिसमें फसल का वास्तविक नुकसान पाते हुए पंचनामा भी तैयार किया गया था परंतु क्षतिपूर्ति की राशि किसानों को अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन देने के उपरांत बेमेतरा के मुख्य कृषि अधिकारी द्वारा भारत सरकार के बीमा पोर्टल में कुछ तकनीकि खामी की परेशानी के कारण बीमा की राशि रुकना बताया गया है जिसमें सुधार के बाद लगभग 15 दिनों के भीतर किसानो के खाते में राशि पहुंचने का आश्वासन दिया गया है। इस अवसर पर सेवा सहकारी समिती कुसमी-कुम्ही के अध्यक्ष रोशनलाल वर्मा, फलकुमार पात्रे, कुंवरसिंह साहू, शिवदयाल निर्मलकर, मनहरन टंडन, रमेश वर्मा, कृष्णादास भारती, लेखराम वर्मा, सेऊकदास दिवाकर,दुलरवा साहू, संतनदास पात्रे, राजेश्वर डहरिया समेत अन्य किसान भी मौजूद रहे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button