*दो गुम/अपहृता बालिका को ढूंढ निकालने में थाना साजा जिला बेमेतरा पुलिस को मिली सफलता*
बेमेतरा/साजा:- थाना साजा में गुम अपहृता का मामला सामने आया है। वही प्रार्थी सदर ने दिनांक 29 सितम्बर 2022 को थाना हाजिर आकर रिर्पोट कराया कि इसकी नाबालिक लडकी उम्र करीबन 14 साल थाना साजा जिला बेमेतरा को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर इसकी विधिपूर्ण संरक्षण से ले गया है कि रिर्पोट पर गुम इंसान क्रमांक 33/22 एवं अपराध सदर धारा 363 भादवि कायम कर पतासाजी व विवेचना में लिया गया।
प्रार्थी सदर ने दिनांक 03 अक्टूबर2022 को थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 01 अक्टूबर 2022 को इसकी बहन डोंगरगढ मेला देखने गयी। जो अभी तक वापस नहीं आया है जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी नाबालिक बहन उम्र करीबन 16 वर्ष को नाबालिक जानते हुये बहला फुसलाकर कही भगा ले गया है कि कि रिपोर्ट पर साजा में गुम इंसान क्रमांक 34/22 एवं अपराध सदर धारा 363 भादवि कायम कर पतासाजी व विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना साजा पुलिस टीम ने दो नाबालिग गुम/अपहृता (बालिका) को दिनांक 02 नवम्बर2022 को पूणे महाराष्ट्र में पाटिल नगर के पास लेबर कैंप में टीन सेट के बने झोपडी एवं दिनांक 04 नवम्बर2022 को जिला रायपुर से बरामद किया गया है। बच्ची को उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया। बच्ची के परिजनो ने अपने बच्ची को अपने पास पाकर बहुत खुश हुये और खुशी जाहिर करते हुए बेमेतरा थाना साजा पुलिस का हृदय से अभार व्यक्त किये।
उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी साजा एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।