छत्तीसगढ़
समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् ने किया दीप दान.
समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् ने किया दीप दान.
कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर आज रविवार सायंकाल समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् छत्तीसगढ़ की रायपुर निवासी सहयोगियों द्वारा महादेव घाट में लोक कल्याण एवं विश्व शांति की कामना से दीप दान किया गया.
इस अवसर पर श्रीमती प्रमिला तिवारी, श्रीमती आरती शुक्ला, डा.श्रीमती आरती उपाध्याय, श्रीमती अर्चना दीवान, श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती प्रभा दुबे, श्रीमती विद्या शर्मा, श्रीमती बैजयन्ती तिवारी, श्रीमती संध्या तिवारी, श्रीमती राधिका शर्मा, पं.शैलेन्द्र रिछारिया, पं.श्रीकांत तिवारी, पं.विवेक दुबे, पं.गौरव मिश्रा, डा.भावेश शुक्ला “पराशर” उपस्थित थे.