Masturi विद्याडीह टांगर के सैकड़ों ग्रामीण जन व किसानो ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया
मस्तूरी// विद्याडीह टांगर के सैकड़ों ग्रामीण जन व किसानो ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया और आगे इससे भी बड़े आंदोलन , प्रदर्शन,भूख हड़ताल की चेतावनी दी। कलेक्ट्रेट घेराव में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने मैन गेट के सामने बैठकर एसीसी कम्पनी हाय हाय, जिला प्रशासन होश में आओ , जनसुनवाई निरस्त करना होगा का नारा लगा रहे थे । एसीसी कम्पनी के
प्रस्तावित 3 नवम्बर की जनसूनवाई प्रभावित गांव से बाहर रखें जाने से प्रभावित गांव विद्याडीह टांगर ,भुडकुंडा, और गोडाडीह के ग्रामीण व किसान लगातार (लोहर्सी)लोकसुनवाई की विरोध कर जनसुनवाई को बाहर लोहर्सी में न करके प्रभावित गांव में ही रखने की मांग पर अड़े हैं,। विरोध कर रहे ग्रामीणों, किसानों की माने तो शासन प्रशासन और एसीसी कम्पनी वाले ऐसा नही करेंगे तो आगे उग्र आंदोलन होगा तथा जनसुनवाई में शांति भंग होने की संभावना है और अंत में हाईकोर्ट में याचिका डाला जायेगा ताकि हमारी मांगों को सुनिश्चित किया जा सके । एसीसी लोकसुनवाई (लोहर्सी) के विरोध कलेक्ट्रेट घेराव में प्रमुख से महादेव खूंटे, रुपचंद टंडन, मिस्टर इंडिया भार्गव,श्रीराम दिनकर, अजय सिंह, हरपाल सिंह, शत्रुहन भार्गव, रामनाथ जीतपुरे,गणपत भार्गव, छोटू सरपंच (पूर्व सरपंच),अनिल भार्गव, राजेश बंजारे, रामसिंह भार्गव, कृष्ण बर्मन,योगेश भार्गव, रमेश जितपुरे,घनश्याम भार्गव,जगदीश भार्गव,रामदयाल दिनकर, शनि दिनकर, मेलाराम भार्गव,सोहन दिनकर,गोविंद दिनकर, आजूराम दिनकर,रोमन दिनकर,चंद्र प्रकाश दिनकर, नरेश भार्गव,धनेश महिलांगे, किशोर खांडे,प्रदीप लहरे,सोहन पंकज, अमृत मनहर, देव मनहर, कोटवार ध्रुवादास , फूलकुमारी जोशी, गोंदाबाई जांगड़े,चमेली बाई बंजारे, तिरवेनी जोशी,चंपा बाई,सावित्री बाई, कोशिल्या बाई, लता देवी भार्गव,हरबाई, तिहारा बाई केंवट, राजो बाई, केकती बाई खांडे, तिहारा बाई केंवट, एवम् समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।