विविध
*प्राथमिक स्कूल जगन्नाथपुर में बच्चों का किया गया ब्लड टेस्ट*
*प्राथमिक स्कूल जगन्नाथपुर में बच्चों का किया गया ब्लड टेस्ट*
*■बेमेतरा/कोदवा:-* साजा विकासखंड व शिक्षा संकुल परसबोड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला जगन्नाथपुर में विगत दिनों यू डाइस प्लस पोर्टल के लिए ब्लड ग्रुप टेस्ट किया गया। जिसमें प्रधानपाठक कल्याण दास बंजारे ने बताया कि स्कूल की छात्र-छात्राओं का पहले खून जांच किया गया फिर शत-प्रतिशत आंकड़े के साथ ब्लड ग्रुप पोर्टल को भरा गया।