विविध

*कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण*

*(मरीजों की सुविधाओं का रखें विशेष ध्यान-कलेक्टर)*

 

बेमेतरा:- जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था पर निगाह रखने कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने आज सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय परिसर के विभिन्न वार्डां का निरीक्षण किया एवं ओ.पी.डी., ब्लड बैंक, महिला वार्ड, दवाई भण्डारण कक्ष, रसोई वार्ड, आयुष वार्ड, अंतःरोगी वार्ड, सोनोग्राफी कक्ष, आपात चिकित्सा कक्ष, सर्जरी वार्ड, भोजन व्यवस्था, पैथोलॉजी, मरीजों के लिए बिस्तर की व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने सभी चिकित्सकों को ओपीडी में नियमित तौर पर समय पर उपस्थिति सुनिश्चित रखने एवं साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था दुरुस्त बनाये रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को यह भी ध्यान रखने के निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो और समय पर उनका ईलाज सुनिश्चित हो। उन्होंने अस्पताल में कराए जा रहे विभिन्न उन्नयन कार्यों को जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश सिविल सर्जन डॉ चुरेंन्द्र को दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी. आर. टंडन, सिविल सर्जन सह अस्तपताल अधीक्षक डॉ. एस.आर. चुरेन्द्र, जिला कार्यक्रम प्रबंधक लता बंजारे एवं जिला चिकित्सालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button