विविध

*हसदा में आज सहकारिता सम्मान एवं आभार कार्यक्रम, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा एवं दुर्ग सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू होंगे शामिल*

*■विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित होंगे समितियो के नए अध्यक्ष*

 

*बेमेतरा/बेरला:-* ज़िला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत बेमेतरा ज़िला के सेवा सहकारी समिति मर्यादित कार्यालय हसदा(पंजीयन क्रमांक-2033) में आज 04 दिसम्बर दिन रविवार को सहकारिता आभार व लोकार्पण समारोह आयोजित हो रहा है, जिसमे मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक आशीष छाबड़ा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता में दुर्ग ज़िला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष-राजेन्द्र साहू व छत्तीसगढ़ की पूर्व राज्यसभा सांसद-छाया वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप शामिल होंगे। इस अवसर पर आज सुबह 11 बजे हसदा के धान उपार्जन मंडी प्रांगण में छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय बाल कलाकार आरू साहू का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा। इस सम्बंध में क्षेत्र के किसानों ने बताया कि हसदा समिति के ग्राम नेवनारा के पंजीकृत कृषक राजेन्द्र साहू जी आज पूरे दुर्ग ज़िला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष मनोनीत किये गए है, जो हमारे लिए बड़ी गर्व की बात है। वही समिति अध्यक्ष-विनोद परगनिहा ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान हसदा समिति के खाद गोदाम के नवीन भवन का भी लोकार्पण किया जाएगा। वही कार्यक्रम के प्रति क्षेत्र के आम लोगों में सहकारिता के क्षेत्र में काफी उल्लास देखा जा रहा है। वही इस सम्बंध में हसदा सेवा सहकारी समिति के प्रबन्धक देवलाल वर्मा ने बताया कि हसदा समिति अंतर्गत अंतर्गत कुल चार गाँव हसदा, नेवनारा, सांकरा, देवादा से लगभग 2100 पंजीकृत किसान इस भव्य विधानसभा स्तरीय सम्मान एवं आभार समारोह में शामिल हो रहे है। जिसमे ज़िला सहकारी केंद्रीय बैंक के भिम्भौरी शाखा प्रबंधक रोहित साहू ने प्रेस को दी।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button