विविध
*परख का अंतिम मॉक टेस्ट का हुआ आयोजन*
बेरला:- विकासखण्ड बेरला क्षेत्र के संकुल केंद्र डंगनिया के अधीनस्थ शालाओं का 29 नवम्बर 2024 शुक्रवार को परख का अंतिम मॉक टेस्ट कक्षा 3, 6 और 9वीं के बच्चों का लिया गया। जिसमें संकुल समन्यवक राजा सिंह वर्मा ने प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय सण्डी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चो को विभिन्न शैक्षणिक गतिविधि, तर्क करना, अनुभवात्मक कौशलों को कैसे विकसित करें। इबारती सवाल को हल करना, दैनिक दिनचर्या में गणित कर पाना। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया। शिक्षक ओमनारायण साहू ने बताया कि आगामी होने वाली परख परीक्षा 4 दिसम्बर 2024 को आयोजित होगा। इसके पूर्व मॉक टेस्ट के माध्यम से शाला स्तर पर सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई है। इसअवसर पर सभी शिक्षक और शिक्षिकायें उपस्थित रहे।