मिस कॉल कर भाजपा की सदस्यता लें -राकेश पान्डेय.*
देवकर — भाजपा पार्टी के देश व्यापी सदस्यता अभियान के परिपेक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी साजा विधानसभा मीडिया विभाग सहप्रभारी राकेश पाण्डेय ने कहा कि यह संगठन पवॆ की शुरुआत है और इसे पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाना है।आज हमारे लिए वातावरण अनुकूल है देश में नरेन्द्र मोदी की प्रधानमंत्रित्व में तीसरी बार सरकार बनी है और प्रदेश में भी भाजपा की सरकार है पिछली सदस्यता समाप्त हो गई है,अब फिर से सभी को सदस्य बनाकर भारत को विकसित देश बनने की यात्रा में सहभागी बनाना है ।पांडेय ने सोशल मीडिया साइट x(पूर्व में टि्वटर), फेश बुक और इंस्टाग्राम पर लिखा -सभी को नमस्कार, मैंने आज भाजपा की सदस्यता अभियान 2024 में सदस्यता ग्रहण कर ली है।आप सभी से सादर अनुरोध है की नीचे दिए गए मेरे ‘रेफरल लिंक’ पर कि्ल्क कर आप भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करें और अन्य लोगों को भी सदस्यता ग्रहण करांए । भाजपा का सदस्य बन राष्ट के पुनर्निर्माण की यात्रा में सहभागी बने। रेफरल लिंक: https: //www.narendramodi.in / bjpsadasyata2024/p3bhju