विविध

*ABVP ने की नगर कार्यकारिणी का गठन प्रा. अंकुश नगर अध्यक्ष एवं श्री गुलाब साहू नगर मंत्री के रूप में निवार्चित*

 

 

बेरला । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बेरला द्वारा यादव भवन मे आज नवीन कार्यकारिणी गठन किया गया, उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद गीत पश्चात मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चलचित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया । दीपप्रज्वलन के पश्चात नगर मंत्री श्री जतिन पाटिल ने वर्ष भर में अभाविप द्वारा किए छात्र हितो के कार्यो का वृत्त अर्थात मंत्री प्रतिवेदन रखा गया । निवार्चन अधिकारी श्री पोषण रजक ने निवार्चन प्रक्रिया को सम्पन्न करते हुए वर्ष 2024 – 25 हेतु नगर अध्यक्ष के रूप में प्रा. श्री अंकुश साहू एवं नगर मंत्री के रूप में छात्र नेता श्री गुलाब साहू का निर्वाचन किया । उक्त पश्चात प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व प्रदेश मंत्री श्री मनोज वैष्णव ने परिषद की रीति नीति बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया । जिला संयोजक श्री दुर्गेश्वर वर्मा ने परिषद के इतिहास के बारे में बताया । नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष एवं नगर मंत्री द्वारा मनोगत रखते हुए परिषद का आभार व्यक्त किया गया । अंत में नगर उपाध्यक्ष श्री किशन साहू द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की । नगर कार्यकारिणी में किशन साहू, उर्वशी साहू को नगर उपाध्यक्ष मुकेश भाई, मेघा नायक खिलेश साहू को नगर सहमंत्री, ईश्वर निषाद कोष प्रमुख, दीपक बघेल कार्यालय मंत्री के साथ साथ अनेक कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपा गया जिसमें भोजराम पाटिल, खोमेश्वरी साहू, राहुल नेताम, राजा साहू, सरस पांडेय, श्रेया यादव, झमिता सिन्हा, हितेश कोसरे, बेबी गेंद्रे, रुखमणी साहू, तुषार बंजारे, अमन अमन गायकवाड, करण पाल, मोहित चतुर्वेदी, आशीष साहू, त्रिलोकी सिन्हा, पोषण वर्मा, धनेश्वर साहू, तामेश्वर बारले, सुधीर प्रजापति, प्रणव धीवर, धर्मेंद्र साहू, मनोज वैष्णव, चंचल चौबे, जतिन पाटिल, निखिल गायकवाड, शैलेंद्र साहू, समीर टंडन, अरमान श्रीवास, देवेंद्र जांगड़े, आयुरन, युगल, अर्जुन, सुर्या पंडित,विशेष रूप से उपस्थित थे ।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button