विविध

*शहर के चौराहों, तिराहों पर झुंडों के रूप में दिखने वाले आवारा पशुओं की धरपकड़ शुरू*

 

*(कलेक्टर की पशु मालिकों से अपील, अपने पशुओं को बांध कर रखें)*

 

बेमेतरा:- शहर के चौराहों, तिराहों पर झुंडों के रूप में दिखने वाले आवारा पशुओं की धरपकड़ के लिए नगर परिषद प्रशासन ने अभियान शुरू कर दिया है। नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि शहर की सड़कों में आवारा घूमते या इधर-उधर बैठे मिलने वाले आवारा मवेशियों को पकड़कर तत्काल अन्यत्र भेजने की व्यवस्था की जा रही। उन्होंने पशु मालिकों से कहा कि अपने अपने पशुओं को आवारा नहीं छोड़ें, ताकि आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। आवारा पशुओं के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। यदि पशुपालकों ने ऐसा नहीं किया तो उनके खिलाफ नगर पालिका अधिनियम 2009 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरों की बैठक ली। मुख्य सचिव ने कहा कि सड़कों पर पालतू पशु, आवारा मवेशियों को हटाने और उनकी समुचित खाने-पीने, रहने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह हम सब का नैतिक दायित्व है । इस संबंध में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश पालन करने कहा।

 

बैठक के बाद कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने जिले के सभी नगर पालिका,नगर पंचायत,जनपद सीआईओ और संबंधित अधिकारियों को त्वरित अमल करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पशु मालिकों से अपील कि अपने पशुओं को बांध कर रखे। ताकि इनकी वजह से होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके। पशुओं के सड़क पर घूमने, बैठने से सड़क दुर्घटना होती है ।जिससे लोगो और पशुओं की जान भी चली जाती है। कलेक्टर के निर्देश पर अमल करते हुए नगर पालिका परिषद बेमेतरा द्वारा सड़कों से आवारा पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस ले जाया जा रहा है। इसी प्रकार नगर पंचायतों में भी कार्रवाई की जा रही है । मवेशियों के पालकों से भी पशुओं को अपने यहाँ बांध कर रखने की समझाईस दी जा रही है। उन्हे समझाया जा रहा है कि सड़कों पर मवेशियों के कारण सड़क दुर्घटना होती है जिससे लोगो और मवेशियों की जान तक चली जाती है।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button