विविध
*मत्स्य विभाग की वाहन की नीलामी का सुचना प्रकाशन*
बेमेतरा:- कार्यालय सहायक संचालक मछली पालन विभाग बेमेतरा में अनुपयोगी उपलेखित वाहन क्रमांक वाहन क्रमांक CG-02-2979 (महिंद्रा इनवेडर) जहाँ है, जिस स्थिति में है, के विक्रय हेतु मोहर बंद निविदायें दो लिफाफा पद्धति पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट या से निम्नलिखित तिथि अनुसार की जाती है। 29 दिसम्बर तक निविदा प्रपत्र विक्रय कर सकते हैं व निविदा प्राप्त करने का अंतिम तिथि 1 जनवरी 2024 तथा 2 जनवरी कों निविदा खोला जायेगा। अपलेखित वाहन किसी भी कार्यालयीन समय में देखा जा सकता है। निविदा प्रपत्र उपरोक्तानुसार कार्यालयीन समय में रुपये 100.00 देकर कार्यालय सहायक संचालक मछली पालन जिला बेमेतरा, कक्ष क्रमांक 52, जिला कार्यालय बेमेतरा से प्राप्त किये जा सकते हैं। निविदा 02 जनवरी 2024 को समय 03ः00 बजे ए.डी.एम. कक्ष क्रमांक 36 में निविदा खोली जायेगी।