विविध
*योगेश तिवारी पिरदा पहुंचकर ग्रामीणों से रूबरू हुए, मदद कर दिया भरोसा*
बेमेतरा:- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिरदा में स्थित स्पेशल ब्लॉस्ट बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व हिंदू सनातन संगठन योगेश तिवारी घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों से रूबरू हुए। यहां उन्होंने मृतक के परिजनों व ग्रामीणों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। योगेश तिवारी ने प्लांट के मालिक से हर मृतक के परिजन को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की मांग की है। प्रशासन से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने से ग्रामीणों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। योगेश तिवारी अपने जन्मदिन में हर साल पिरदा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन करते हैं, लेकिन इस घटना के बाद उन्होंने पिरदा में जन्मदिन के कार्यक्रम को निरस्त कर दिया है।