*●सिंघौरी एवं भिलौरी में शासकीय जमीन के अतिक्रमण पर बेरला तहसीलदार द्वारा लिया गया फोर्सफुल एक्शन●*
*बेमेतरा/बेरला:-* बेरला तहसील इलाके में ग्राम सिंघौरी एवं ग्राम भिलौरी में विगत दिनों तहसील प्रशासन द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण पर कार्यवाही हुई। जिसमें ग्रामीणों द्वारा किये गए शिकायत के आधार पर तहसीलदार शुभाष शुक्ला के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम द्वारा बेजा कब्जा को अतिक्रमणकारियों के प्रभाव से मुक्त कराया गया। जानकारी के मुताबिक बेरला विकासखण्ड के ग्राम सिंघौरी में करीब 02 एकड़ सरकारी जमीन पर गाँव के ही दिलेश्वर साहू एवं भैयाराम साहू द्वारा काफी पूर्व से कब्जा कर रखा था। जहां पर उनके द्वारा उक्त जमीन पर खेत बनाकर कृषि कार्य भी किया जा रहा था। वही दूसरी ओर बेरला ब्लॉक के ही भिलौरी गाँव मे भी एक स्थानीय ग्रामीण द्वारा शासकीय स्कूल के सामने की आधा एकड़ जमीन पर कब्जा कर बिल्डिंग बना लिया गया था, जिसमे दो दुकाने भी संचालित हो रही थी, किन्तु दोनो भू-कब्जे के मामले में विगत पूर्व बेरला तहसील कार्यालय ग्रामीणों ने आवेदन लगाया था, जिस पर तहसीलदार द्वारा निरीक्षण कर उक्त दोनों गाँवों में अतिक्रमणकारियों को बकायदा बेदखली का नोटिस भी दिया गया। लेकिन उनके द्वारा कोई जवाब नही दिया गया। ततपश्चात दोनो ही गाँव के उक्त जगह पर बेरला तहसीलदार शुभाष शुक्ला ने स्थानीय पटवारी एवं पुलिस स्टॉफ की मौजूदगी में जेसीबी व अन्य वाहनों के माध्यम से बलपूर्वक कार्यवाही करते हुए दोनों जमीन को भू-कब्जेदारों के चंगुल से विधिवत मुक्त कराया। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी टीम लगातार तहसील इलाके में अतिक्रमण के मामले में लगातार कार्यवाही कर रहे है। विगत माह मोहभट्ठा में भी कार्यवाही किया गया था।