विविध

*थाना बेमेतरा, खम्हरिया एवं दाढी पुलिस ने ग्राम जेवरा, बेलगांव, छिरहा, मजगांव, में आमजनों को नशा मुक्ति के खिलाफ अभियान चलाकर लोगो को किया जागरूक*

*(सायबर अपराध, यातायात के नियमों के संबंध में आमजनों को किया गया जागरूक)*

बेमेतरा:- पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में जिले में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा नशा मुक्ति के खिलाफ एवं सायबर अपराध, यातायात के नियमों के संबंध अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है इस अभियान तहत दिनांक 02 जुलाई 2023 को थाना प्रभारी बेमेतरा, थाना प्रभारी खम्हरिया, थाना प्रभारी दाढी एवं स्टाफ द्वारा थाना बेमेतरा, खम्हरिया एवं दाढी पुलिस ने ग्राम जेवरा, बेलगांव, छिरहा, मजगांव, में ग्रामीणों को साइबर क्राइम से बचने और यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। तथा समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई। नशा मुक्ति अभियान चलाकर आमजन को नशे का परित्याग कर अपने परिवार समाज और देश की उन्नति में सहयोग प्रदान करने तथा थ ही नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पड़ने वाली प्रभाव से अवगत कराया गया। नशा से सड़क दुर्घटना, मारपीट, घरेलू विवाद में वृद्धि किस प्रकार होना संभाव्य है आदि समस्त बातों की विस्तृत जानकारी दी गई एवं नशा नही करने संकल्प दिलाया गया। साथ ही बीडी,सिगरेट,शराब,गांजा जैसे नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। लोगो को नशा नहीं करने का संकल्प दिलाये और इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया। गुडाखु, तंबाकु, गुटका के लगातार सेवन से मुह धीरे-धीरे कम खुलने लगता है जो कि कैंसर का कारण बनता है किसी भी प्रकार का नशा को छोडने के लिए व्यक्ति को दृढ संकल्पित होने की आवश्यकता है। इसके लिए युवाओं को आगे आकर समाज में जागरूकता लाने की आवश्यकता है ताकि समाज में सामाजिक मधुरता बना रहे।

इस दौरान थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी खम्हरिया उप निरीक्षक राकेश साहू, एवं थाना दाढी प्रभारी निरीक्षक संतोषी ग्रेस, सउनि रेशम लाल भास्कर, प्रधान आरक्षक अनुपम शर्मा व स्टाफ एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button