प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़े हर्ष के साथ 15 अगस्त को अमरकंटक के लिए प्रस्थान करेगी बोल बम
कवर्धा छत्तीसगढ़
बूढ़ा महादेव बुढ़वा बोलबम समिति का मीटिंग संपन्न
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़े हर्ष के साथ 15 अगस्त को अमरकंटक के लिए प्रस्थान करेगी बोल बम
कवर्धा बूढ़ा महादेव बुढ़वा बोल बम समिति द्वारा समिति का मीटिंग रखा गया जिसमें सर्व सहमति से इस वर्ष भी सावन माह में 15 अगस्त को अमरकंटक के लिए प्रस्थान करेगी समिति के सभी सदस्यों ने मीटिंग में उपस्थिति देकर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की बात कहा गया वही ज्ञात है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से सावन माह शुरुआत होने के साथ भगवान भोलेनाथ की भक्ति के साथ बोल बम के नारे के साथ 15 अगस्त को बूढ़ा महादेव मंदिर से अमरकंटक के लिए बोल बम प्रस्थान करेगी और नाग पंचमी के दिन कवर्धा बूढ़ा महादेव मंदिर में जल अभिषेक करेंगे समिति के सदस्य ने बताया कि अमरकंटक से जल लेकर घोर पहाड़ जंगल से गुजर कर कवर्धा पहुंचते हैं वही समिति के सदस्य ने बताया कि अमरकंटक से जल लेकर पहले स्टॉपेज खारीडीह वही दूसरा स्टॉपेज वही पंडरीपानी और तीसरा स्टॉपेज कुई कुकदुर और डोंगरिया रहता है उसके बाद सीधा कवर्धा बूढ़ा महादेव मंदिर पहुंचकर जल अभिषेक करते हैं मुख्य रूप से उपस्थित जय शंकर शर्मा मनोज श्रीवास सूर्या गुप्ता संदीप गुप्ता निलेश सोनी और सभी सदस्य उपस्थित थे