कबीरधाम विशेष

भाजयूमो ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन किया

 

 

 

कवर्धा- भाजयूमो ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन किया

छत्तीसगढ़ के बढ़ते अपराध और लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या व भाजयूमो कार्यकर्ता के हत्या के प्रयास के विरोध में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन किया गया

 

भाजयूमो प्रदेश मंत्री व जिला अध्यक्ष ठाकुर पीयूष सिंह ने बताया कि जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से कानून व्यवस्था चरमरा गई है लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं को टारगेट करके हत्या की जा रही है , सूरजपुर जिला के भैयाथान के भाजयूमो अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह की रेत माफियाओं द्वारा जानलेवा हमला का किया गया उनके दोनों पैरों पर गाड़ी चला दी गई जिससे उनके दोनों पैर पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो चुका है
लगातार महिलाओं युवतियों के ऊपर खुलेआम वार करना बलात्कार , लूट पाट , चोरी डकैती प्रदेश सरकार के संरक्षण में बढ़ते जा रही है जिसके विरोध में छत्तीसगढ़ सरकार के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन किया गया साथ ही भैयाथान में हुए घटना के खिलाफ कोतवाली जाकर एफआईआर दर्ज करने आवेदन दिया

पुतला दहन व एफआईआर दर्ज करवाने भाजयूमो के जिलामंत्री अजय ठाकुर , नीलेश चंद्रवंशी , ईश्वरी धुर्वे , मंडल अध्यक्ष अनिल साहू , अमित चंद्रवंशी , मनहरण साहू , रामचरण साहू ,दीपक ठाकुर , योगेश महाजन ,मुकेश सेन , सौरभ शर्मा , सोनू ठाकुर नीलकमल धवालकर , हेमचंद चन्द्रवंशी , शिवा चंद्रवंशी , राजा सोनी , तुषार साहू राजा पाली सागर ठाकुर समस्त भाजयूमो कार्यकर्ता उपस्थित थे

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button