कबीरधाम जिला श्रमजीवी पत्रकार इकाई की आवश्यक बैठक 06 जुलाई 24 को कवर्धा के रेस्ट हाउस में हुआ।
कबीरधाम जिला श्रमजीवी पत्रकार इकाई की आवश्यक बैठक 06 जुलाई 24 को कवर्धा के रेस्ट हाउस में हुआ।
आज कबीरधाम जिला इकाई की आवश्यक बैठक 06 जुलाई को कवर्धा के रेस्ट हाउस में आयोजित की गई थी ,जिसमे प्रदेश से आए पदाधिकारी आदरणीय छगन साहू और उनके साथ बालोद के जिलाध्यक्ष श्री विवेक वैष्णव की उपस्थिति रही।
कवर्धा कबीरधाम के लोकप्रिय जिलाध्यक्ष श्री अभिताब नामदेव के अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई जिसमें प्रदेश सचिव पंडरिया से श्री निर्मल सलूजा की भी उपस्तिथि रही।
बैठक में सर्वप्रथम छगन साहू जी ने सभी साथियों को हरियाली में सभी को वृक्षारोपण हेतु आवश्यक कदम बताते हुए सभी को करने और उसकी संरक्षण करने की बात कही। जिसके बाद उन्होंने बताया कि पत्रकार संघ द्वारा कवर्धा जिले में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम करवाने का हमारा तय था , और है। क्युकी श्रमजीवी संघ का पूरे प्रदेश भर में और अन्य प्रदेश तक में एक बड़ा विशाल समूह है। जल्द ही बड़ा कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा हुई।
जिसके बाद पत्रकार संघ से निकाले जाने वाले तथाकथित पत्रकार सौरभ नामदेव UNA न्यूज के द्वारा news 36 के संपादक डाक्टर मिर्झा के न्यूज चैनल को उनके खबर को फर्जी बताने वाले सौरभ नामदेव के खिलाफ दिए गए आवेदन पर जानकारी लेने पूरे टीम के साथ जाने जाने पर पता चला कि थाने में दी गई शिकायत पर आवेदन में कुछ त्रुटि होने से आगे की कार्यवाही नहीं हुई एडिशनल पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए बताया कि इस आवेदन को देने के बाद सौरभ नामदेव द्वारा जो जो आरोप वीडियो बनाकर डाक्टर मिर्झा पर लगाए है मै उसकी पूरी जांच करवाऊंगा वीडियो मैने नहीं देखा था। उसको पेन ड्राइव में मुझे दे तो आगे उसपर जांच करवाता हु। जिसपर श्रमजीवी संघ के जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव ने अधीक्षक महोदय को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपसे मिलकर बहूत अच्छा मार्गदर्शन मिला निष्पक्ष जांच की उम्मीद संघ आपसे रखता है । किसी भी पत्रकार साथी के साथ अन्याय न हो ऐसी आप लोगो से उम्मीद करते है।
आज के अचानक के कार्यक्रम में पत्रकार साथी बोड़ला , पंडरिया, पिपरिया से अपनी जिम्मेदारी के साथ उपस्थित रहे जिसके लिए दुर्ग सम्भाग अध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद दी।