छत्तीसगढ़

बलवीर द पेंटिंग शो की 75%कमाई करेंगे अनाथालय में दान।

बलवीर द पेंटिंग शो की 75%कमाई करेंगे अनाथालय में दान।

अंतरराष्ट्रीय चित्रकार, राष्ट्रीय पेंटिंग अवार्ड विजेता भारत और छत्तीसगढ़ कलाकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बलवीर गजानंद स्वाभिमानी अपने “बलवीर द पेंटिंग शो” की 75%की पुरी कमाई को करेंगे (अनाथालय )में दान । बलवीर गजानंद स्वाभिमानी की छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों में अपना पेंटिंग शो कर चुके हैं और दिसंबर की गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर कईयों जिला में शो होना हैं। और पेंटिंग शो से होने वाले 75% कमाई को दान करने की घोषणा किया हैं , बलवीर ने । वैसे तो कई जिलों के सरकारी स्कूलों में जाकर पेंटिंग की निशुल्क ज्ञान बांटते ही रहते हैं। किसी से कोई फिस नहीं लेते। और “कला जीवन के लिए ,और जीवन कला के लिए” बात कही है। और बलवीर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में होने वाले गुरु घासीदास बाबा जयंती पर आमंत्रित करने की आग्रह किया है सतनामी भाईयों से ताकि बलवीर द पेंटिंग शो की 75%कमाई अनाथालय में दान दे सके सही मायने में इससे बड़ी मानवता के लिए और कुछ नहीं हो सकता हैं । कहां

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button