विविध

*बाल संसद में प्रधानमंत्री पद पर खिल उठी चमेली*

 

बेमेतरा जिला के govt. पूर्व माध्यमिक शाला सण्डी में बाल संसद का गठन लोकतांत्रिक तरीके से हुआ। प्रधानमंत्री की गरिमामयी पद में चमेली साहु, मुख्यमंत्री पद में गीतिका साहू ने शपथ ग्रहण किये।इसी तरह कानून मंत्री संध्या, स्वास्थ्य मंत्री कुसुम, शिक्षा मंत्री भूमिका, वित्त मंत्री मधु, पर्यावरण मंत्री अंजिक्या एवं उद्योग मंत्री के रूप में भारती अपने कार्य दायित्व का निर्वहन करेंगे। इस प्रणाली में बाल चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 01,02 और 03 सभी ने अपने कार्यों का निर्वहन निष्पक्ष रूप से किये।माइक्रो आब्जर्वर ने भी अपनी पैनी नजर रखी। पुलिस बल का भी सहयोग रहा है। बच्चों ने इस चुनाव में उत्साहपूर्वक भाग लिए।और अपने मताधिकार का उपयोग किये।संस्था प्रमुख पी डी महिलांग ने बताया कि इस तरह की गतिविधि करने से बच्चों में चुनाव प्रणाली की समझ तो बनेगा ही साथ ही साथ उनमे आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति कौशल जैसे दक्षता का विकास होता है। इस नवाचार में शिक्षक लोकेश साहू, ओमनारायण साहू, मनीषा देवांगन का मार्गदर्शन रहा।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button