*25 दिसम्बर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बेरला आगमन होगा*
*माता बिन्देश्वरी बघेल स्मृति मनवा कुर्मी सामुदायिक भवन बेरला का होगा लोकार्पण*
*बेरला* नगर पंचायत बेरला में निर्मित माता बिंदेश्वरी बघेल स्मृति मनवा कुर्मी सामुदायिक भवन का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा दिनांक 25 दिसम्बर को किया जाएगा । इस दौरान मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र विधायक श्री आशीष छाबड़ा,जनपद पंचायत बेरला अध्यक्ष श्रीमती हीरा देवी वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रास बिहारी कुर्रे, पार्षद श्रीमती लक्ष्मीलता वर्मा आदि सहित कई बड़ी हस्तीयों की उपस्थिति रहेगी । जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता छ.ग. मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज राज प्रधान धमधा राज श्री चन्द्रशेखर परगनिहा के द्वारा किया जाएगा । दोपहर 3:30 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन होगा जबकि मंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से प्रारम्भ रहेगा । उक्त लोकार्पण कार्यक्रम हेतु दिनाँक 25 दिसम्बर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन से पूर्व लोकार्पण स्थल पर तैयारीयों को लेकर बेमेतरा कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला द्वारा बीते दिनों निरक्षण भी किया गया । लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण भी किया जाएगा । उक्त जानकारी छ.ग. मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज राज प्रधान धमधा राज श्री चन्द्रशेखर परगनिहा के द्वारा दी गयी ।