विविध
*उदय एकेडमी स्कूल बेरला द्वारा शानदार द्वितीय वर्ष रास गरबा महोत्सव*
बेरला:- शारदीय नवरात्र में आयोजित बेरला नगर के उदय एकेडमी स्कूल द्वारा रास गरबा कार्यक्रम में भाजयुमो नेता जनसेवक दाऊ नितेश ने किया दीप प्रज्वलित व माल्यापर्ण कर किया गरबा महोत्सव का शुभारंभ
कार्यक्रम के दौरान भाजयुमो उपाध्यक्ष आशीष सोनी स्कूल चेयमैन नविन गौतम सहित साथी उपस्थित रहे
जनसेवक नितेश ने कहा शारदीय नवरात्र का यह पर्व बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया जाता है माँ दुर्गा कृपा सदैव सब पर बनी रहे साथ ही स्कूल परिवार का किया आभार व्यक्त