विविध

*समावेशी शिक्षा अंतर्गत वातावरण निर्माण प्रशिक्षण का आयोजन*

बेमेतरा:- समावेशी शिक्षा अंतर्गत कक्षा पहली से 12वीं तक के शिक्षकों को वातावरण निर्माण प्रशिक्षण (समावेशी शिक्षा की अवधारणा, ब्रेल एवं सांकेतिक भाषा से परिचित कराने हेतु) कक्षा पहली से 8वीं तक के शिक्षकों का 21 नवम्बर से 30 नवम्बर तक 10 दिवसीय एवं कक्षा 9वीं से 12वीं तक के शिक्षकों का 21 नवम्बर 2022 को 01 दिवसीय जिला स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण सिंघरौर कुर्मी भवन (दुर्ग रोड) बेमेतरा में प्रातः10ः00 बजे से आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र की पूजा अर्चना के साथ डाइट प्राचार्य जे.के. धृतलहरे, सुनिल तिवारी सहायक सांख्यिकी अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक नरेन्द्र कुमार वर्मा, सहायक कार्यक्रम समन्वयक कमल नारायण शर्मा, प्राचार्य बालक बेरला के द्वारा किया गया। यह प्रशिक्षण श्रीमती रेणुका चौबे, रजनी देवांगन, सरिता, गंगा प्रसाद एवं श्री चंद्रकांत वर्मा मास्टर ट्रेनर्स बीआरपी समावेशी शिक्षा द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में प्रतिदिन 80 शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं चारो विकासखण्ड के बीआरपी समावेशी शिक्षा मास्टर ट्रेनर्स सम्मिलित होंगे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button