छत्तीसगढ़

अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष भाई विनोद पटेल ने अपने युवा साथियों के लिए अपनी बातें रखा

 

बलौदा बाजार छत्तीसगढ़

अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष भाई विनोद पटेल 

 

 

ने अपने युवा साथियों के लिए अपनी बातें रखा 

है, मित्रों सरकार ने कहा था कि लोगों को बेरोजगारी भत्ता दूँगा ,जिसमें हमारे युवा साथी लोगों ने सरकार को भरपूर समर्थन दिया ,मगर सरकार ने उसमें कुछ नही किया आप लोग जानते है कि युवा देश की भविष्य कहते है उनकों सरकार जो उनके साथ धोखा दिया है ,अब जब चुनाव नजदीक आने पर बोल रहा है कि बेरोजगारी भत्ता देंगे ,मगर ओ भी तैय भी नही किया है कितना देंगे क्या उन पर भरोश करना सही नहीं है ,अगर देना ही हैं सरकार को तो पूरा 5 साल का देना चाहिए ,मगर नही देगा ,मगर विनोद पटेल जी का कहना है कि छत्तीसगढ़ में जब अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी की सरकार बनेगी तो 5 साल में 25 साल की बेरोजगारी दूर किया जायेगा इस प्रकार अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी जो हैं अपने बड़े उदेशियो को लेकर काम कर रही हैं ,आने वाली समय जो हमारे बेरोजगार युवाओं का समान और आत्म निर्भर पर काम कर रही हैं ,इस लिए छत्तीसगढ़ के साथ साथ पुरे भारत देश की युवाओं। की हित में काम करेगी ,इस लिए छत्तीसगढ़ के हर युवाओं से मेरा निवेदन है, की आप सभी लोग अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी में अपना सदस्यता ग्रहण कर अपना विशेष योगदान दे कर अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग प्रदान करें ,अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी की अध्यक्ष भाई विनोद पटेल जी ने आव्हान किया है, युवाओं से ।

Sunil Namdeo

Related Articles

Back to top button