छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अचानक पहुँचे मरवाही अस्पताल

*स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहुँचे मरवाही विधायक स्वर्गीय मनोज मंडावी जी को मरवाही के कार्यकर्ताओं के साथ दी श्रद्धांजलि “*

*स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अचानक पहुँचे मरवाही अस्पताल*
*स्वस्थ मंत्री के औचक निरीक्षण के सूचना से कर्मचारियों में मचा हड़कंप*

*मरवाही _16 ,10,2022*
*स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहुँचे मरवाही विधायक स्वर्गीय मनोज मंडावी जी को मरवाही के कार्यकर्ताओं के साथ दी श्रद्धांजलि “*
*उसके बाद*
*स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अचानक मरवाही अस्पताल पहुँचे ,डॉक्टर से लेकर स्टॉफ में मची खलबली”*
*मरवाही अस्पताल का किया औचक निरीक्षण’*
*इस दौरान उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. औचक निरीक्षण की सूचना पर अस्पताल बी म ओ समेत अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे. ” स्वस्थ मंत्री के औचक निरीक्षण के सूचना से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान उन्होंने मातृ शिशु अस्पताल, एसएनसीएयू, ऑपरेशन थियेटर कोरोना अस्पताल का निरीक्षण किया है. यह निरीक्षण स्वास्थ्य विभाग को बेहतर बनाने के मद्देनजर किया गया.*
*स्वस्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने* *कहा की लोगों को गुणवत्तापूर्ण*
*सेवाएं प्रदान करना हमारी पहली प्राथमिकता उन्होंने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी हो रही है। *नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। हमें इसे और बेहतर करना है। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी जिलों की मौजूदा स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही वहां मानव संसाधन, उपकरणों और दवाइयों की उपलब्धता की खास तौर पर समीक्षा की। उन्होंने कोरोना काल के दौरान निर्मित आक्सीजन पाइपलाइन एवं आक्सीजन संयंत्रों की समुचित देखभाल और रखरखाव के निर्देश दिए’*
*आगे उन्होंने कहा हम और बेहतर स्वस्थ सेवा उपलब्ध करा सके उसके लिए हम कार्य कर रहे है ,कोरोना काल मेंलोगों के बेहतर इलाज हो इसके लिए अच्छा कार्य किया जो भी बुनियादी सुविधाए को हम दूर करेंगे ,*

*विधायक डॉ. के.के.ध्रुव, अनुसूचित जाति आयोग सदस्य अर्चना पोर्ते, जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, नारायण शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल ,जनपद उपाध्यक्ष अजय राय बुंदकुवर सिंह हरीश राय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शंकर कवर राजेन्द्र ताम्रकार , बेचू राम अहिरेश, नारायण श्रीवास, शुभम पेन्द्रों, अशोक शर्मा, मालती वकारे सुखदेव ग्रेवाल, नफीस खान, अमित तिवारी, युवा नेता अखिलेश गुप्ता सुभम मिश्रा चंद्रभान सिंह सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ,*

Abhitab Namdeo

Related Articles

Back to top button