छत्तीसगढ़
नवीन उचित मूल्य दुकान खोलने हेतु अभिकरणों, समितियों से आवेदन आमंत्रित
नवीन उचित मूल्य दुकान खोलने हेतु अभिकरणों, समितियों से आवेदन आमंत्रित
नारायणपुर, 13 फरवरी 2023 – जिले के ग्राम पंचायत डूंगा, जनपद पंचायत ओरछा में शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन नहीं है। इस हेतु ग्राम पंचायत डूंगा के लिए ग्राम हितामपारा जिला बीजापूर में शासकीय उचित मूल्य दुकान आवंटन हेतु आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 (1955 का सं.10) की धारा सहपठित भारत सरकार, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा जारी लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) निर्देशानुसार ग्राम पंचायत डूंगा जनपद पंचायत ओरछा में राशनकार्डधारी हितग्राहियों हेतु पृथक से नवीन उचित मूल्य दुकान खोलने हेतु अभिकरणों, समितियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है।
उचित मूल्य दुकानों के आबंटन हेतु अन्य सहकारी समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को आवेदन पत्र प्राप्त होने की तारीख से कम से कम 3 वर्श पूर्व पंजीकृत एवं कार्यरत तथा जिसे सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होना अनिवार्य है। इच्छुक अभिकरण, समिति या संस्था दुकान संचालन हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप परिशिश्ट-एक में भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ओरछा में 2 मार्च 2023 तक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं।