*3 करोड़ आवास बनाने एवं किसानों के हित में बीस हजार करोड़ की राशि से गरीब एवं किसानों के लिए हितकर साबित होगा — मूलचंद शर्मा*
देवकर/साजा :-.पीएससी घोटाले की फाइल पर कांग्रेस पहले नजर दौड़े फिर पेपर लीक मामले की बात करें,कांग्रेस अपने शासनकाल में युवाओं के साथ बेरोजगारी भत्ता के नाम पर पूरे शासनकाल में छल कपट करने वाली कांग्रेस आज फिर युवाओं के हक की बात करके युवाओं को गुमराह कर रही है, लेकिन प्रदेश कांग्रेस के षड्यंत्र एवं पाखंडपूर्ण पैत्रो से छत्तीसगढ़ का युवा वाकिब है और कांग्रेस के झांसे में नहीं आने वाले हैं। छत्तीसगढ़ भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति एवं राजनांदगांव प्रभारी मूलचंद शर्मा ने आज उक्त बातें प्रेस को जारी बयान के माध्यम से कहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस काल में शराब के गोरखधंधों की कोचीयागिरी में लगी कांग्रेस किस मुंह से बेरोजगारों के हित की बात कह रही है रोजगार के नाम पर प्रतिभा शिक्षित बेरोजगारों को शराब का डिलीवरी बॉय तक बनाने का शर्मनाक कृत्य किया था और प्रतियोगी परीक्षाओं में पीएससी घोटाला कर युवाओं के अधिकारों पर डकैती डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। आज वह कांग्रेस नीट पेपर लीक मामले को मुद्दा बनाकर अपनी बची खुची राजनीति प्रतिष्ठा को धूमिल कर रही है, हताश निराश अपने राजनीतिक वजूद के लिए छटपटाती कांग्रेस नीट पेपर लीक और रोजगार के नाम पर छत्तीसगढ़ के युवाओं को बर्गलाने की नाकाम कोशिश भी कर रही है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि कांग्रेस डूबती नैय्या है जो कि दिन प्रतिदिन अपने खोते हुए वजूद को बचाने की जीतोड़ प्रयास कर रही है उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में अपने कार्यकाल के दौरान लगभग 18 लाख गरीबों के बनने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना को पारिता लगाया और उनके सपनों पर राशि न जारी कर उथाराघाट किया आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता पर बैठते ही पहले कैबिनेट में तीन करोड़ प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य निर्धारित किया जिससे गरीबों को काफी लाभ मिलेगा और जिनके आवास नहीं बने हैं उनके सपनों को सकारता मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में बेमेतरा जिले सहित सभी विधानसभाओं के नगर पंचायत, ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अति शीघ्र मिलने वाला है और जो मकान बन चुके हैं उनकी राशि शीघ्र ही जारी होगी ताकि वह अपने पक्के मकान में रहवास कर सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस अपने गिरेबानों में झांके और तब भाजपा के खिलाफ आरोप लगाए कांग्रेस के सारे गलत हथकंडे को भाजपा के कार्यकर्ता नस्तेनाबूत कर देंगे और छत्तीसगढ़ में जन विकास को अंजाम देने में अपनी भूमिका निभाएंगे।