विविध

*सुरक्षा के मानक-मापदण्डों पर जिला कलेक्ट्रेट-एसपी कार्यालय में सेंधमारी की संभावना*

*(बलौदाबाजार की ताजा घटनाक्रम से ज़िला प्रशासन को सबक नहीं)*

 

ऑफिसों में फायर सेफ्टी सिस्टम नदारद,

 

 

*बेमेतरा:-* ज़िला मुख्यालय में स्थित ज़िला कलेक्ट्रेट एवं संयुक्त कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ औपचारिकता में दिखाई पड़ रही है। यहां के अधिकांश ऑफिसों में फायर सेफ्टी सिस्टम व अन्य जरूरी सुविधाओं में काफी लापरवाही देखने को मिल रहा है।जिससे आगजनी अथवा किसी आपातकालीन स्थिति में कलेक्ट्रेट कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया प्रश्नचिन्ह उठ रहा है। गौरतलब हो कि हाल ही में बेमेतरा के समीपवर्ती बलौदाबाजार ज़िला में शांतिपूर्ण आंदोलन के बीच मे उपद्रवियों के द्वारा डीएम-एसपी सहित अन्य ऑफिस को आग के हवाले कर दिया गया था, जिससे आगजनी की बड़ी घटना से जिला कार्यालय को बड़ी क्षति पहुंची है। वही इसी क्रम में बेमेतरा ज़िला के कलेक्टोरेट व अन्य ऑफिसों में सुरक्षा के मानक-मापदण्डों को खुलेआम दरकिनार किया जा रहा है, जो बड़ा ही चिंताजनक है।

 

दरअसल बेमेतरा शहर के रायपुर मार्ग में ही 87 कमरो वाला तीन मंजिला भव्य कलेक्ट्रेट कार्यालय है जिसमे एसपी सहित अन्य विभागों के ऑफिस स्थापित है।वही इन सब विभागीय ऑफिस में से भूतल के तीन कमरो में केवल 03 फायर सेफ्टी सिलेंडर है इसके अलावा कलेक्टर, एसपी व भूतल से लेकर प्रथम व द्वितीय तलो में फिलहाल कही कोई फायर सेफ्टी फीचर मौजूद नही है जो अति गम्भीर है। चूंकि गर्मी मे शार्ट सर्किट से आगजनी होना स्वाभाविक है एवं बलौदाबाजार जैसी किसी आपातकाल की स्थिति में कलेक्ट्रेट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नही है। यही नही कलेक्टोरेट में करीब दी दर्जन सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाती है किंतु वर्तमान में करीब आधा दर्जन किसी न किसी कारण से बंद बताये जा रहे है जो एक बड़ा लापरवाही का आलम है।

 

इस सम्बंध में जब कलेक्ट्रेट के नाजिर शाखा से बात की गई तो उन्होंने फायर सेफ्टी सुविधाओं और बताया कि लोकसभा चुनाव पहले पीडब्ल्यूडी के मशीनरी विभाग को करीब 50 फायर सेफ्टी सिलेंडर रिफिलिंग के लिए भेजा गया है जो अभी तक एसडीओ ऑफिस द्वारा लौटाया नही गया है लिहाजा सेफ्टी सुविधा में कमी नज़र आ रही है। जबकि कलेक्टोरेट ऑफिस में फरियाद लेकर पहुंचे एक आम नागरिक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब भी आते है तो परिसर में आवारा कुत्तों का जबरदस्त आतंक रहता है जिससे भयभीत होकर आवागमन करना पड़ता है।

 

फिलहाल कलेक्ट्रेट व जिला संयुक्त ऑफिस में सुरक्षा गार्ड की बजाए आवारा कुत्तों का जमावड़ा जरूर दिखाई पड़ता है वही ऑफिस परिसर में उचित घेराबन्दी भी नही है। जिससे असामाजिक तत्वों के जमघट एवं पशुओ की आमद दिखना आम बात है।इसके अलावा परिसर में रोपित पेड़-पौधों की उचित देखभाल व सफाई नही की जाती है जिससे ऑफिस की सुंदरता को विभिन्न तरह के खरपतवार ग्रहण लगा देती है।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button