विविध

*जनचौपाल में कलेक्टर हुए आम नागरिकों से रु-ब-रु, मांग एवं शिकायत संबंधित 40 आवेदन मिले*

बेमेतरा:- कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने आज जनचौपाल के माध्यम से बेमेतरा जिले के दूर-दराज के गांवों से आए आम नागरिकों की मांग एवं शिकायत संबंधित समस्याएं सुनी। जिला कार्यालय के दृष्टि-सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में मांग एवं शिकायत से संबंधित लगभग 40 आवेदन प्राप्त हुए।

जनचौपाल में आये नागरिकों ने कलेक्टर के समक्ष निराश्रित पेंशन दिलाने, फसल बीमा की राशि दिलवाने, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की बोनस राशि प्रदान किये जाने, अतिक्रमण हटाए जाने, विधवा पेंशन योजना की राशि दिलाने, पारिश्रमिक राशि दिलाने, ग्राम पंचायत बोरतरा के सरपंच ने ग्राम बोरतरा में पंचायत भवन निर्माण करने हेतु आवेदन दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम उर्मिला निवासी चक्रधारी ने आंगनबाड़ी सहायिका पद पर नियुक्ति हेतु प्राथमिकता प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया। इसी तरह जनचौपाल में तहसील नवागढ़ के ग्राम चकलाकुण्डा निवासी मनोज कुमार कुर्रे ने गांव में नया कोटवार नियुक्त करने की मांग की।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button