विविध
*विजय संकल्प यात्रा के दौरान भाजयुमो नेता नितेश सोनी ने किया देश के गृह मंत्री अमित शाह का आत्मीय स्वागत*
26 अप्रैल शुक्रवार को आयोजित विजय संकल्प विशाल जनसभा में देश के गृहमंत्री अमित शाह जी को सुनने लोगो की उमड़ी भीड़ तो वही कार्यक्रम के दौरान हेलिपैड बेमेतरा में भाजयुमो नेता दाऊ नितेश सोनी ने अमित शाह से मिलकर आत्मीय स्वागत किया नितेश ने बताया कि बेमेतरा बेसिक ग्राउंड की यह भीड़ 400 पार के लक्ष्य की ओर अग्रेसिव करने वाली भिड़ है निश्चित विजय बघेल जी 5लाख से अधिक मतों से विजयी होंगे