*तेज गर्मी के दिनों में अचानक काली घटाओं व आंधी-तूफान के साथ हुई बेमौसम बारिश*
*(चिलचिलाती गर्मी में अचानक बेमौसम बारिश होने पर लोगो ने ली राहत व ठंडकता की सांसे)*
बेरला:- जिले सहित प्रदेश में तेज गर्मी लगभग 42 से 44 डिग्री पारा चढ़ गया है। जिससे लोगो के जीवन मे सीधा प्रभाव पड़ रहा है। गर्मी इतना तेज हो गई है कि घर के बाहर निकलने पर त्वचा आग की लावा से जलने की भांति झुलज गयी हो। जिनके कारण से बाहर तक निकलना लोगो के लिए बहुत बड़ी समस्या बन गया है। वही दैनिक वेतन भोगी, सरकारी, शासकीय व अशासकीय कर्मचारी, रोजमरा के रूप में काम में जाने वालो के लिए इस गर्मी में जाना कोई चुनौती कम नही है। जो व्यक्ति घर से बाहर निकलते है वह सिर में बिना कपड़े ढके नही निकलते। इसके अलावा कई मोटरसाइकिल चालक चिलचिलाती गर्मी के कारण हेलमेट पहन कर निकलते है। साथ ही अधिकतम तापमान होने पर गर्म हवाओं के चलते और भी परेशानियां बढ़ जाते है। वही इलेट्रिकल से चलने वाले यंत्री पंखा, कूलर, एसी कुछ पल तक कि राहत है। बिजली गुल हो जाने पर गर्मी की मार असहनीय हो जाते है।
*बादल में छाए काली घटाओं व तेज हवा के साथ बेमौसम बारिश होने पर ली राहत की सांसे*
गर्मी व तापमान का पारा चढ़ता ही जा रहा है। इससे लोग बहुत परेशान नजर आ रहे है। वही अचानक 7 मई की सुबह से ही बादल में काली घटाओं के साथ तेज आंधी तूफान व बेमौसम बारिश होने पर तापमान में गिरावट हुई। छंद पलो के लिए सही लेकिन गर्मी से राहत पाने पर लोगो को सुकून महसूस हुआ। शाम होते ही बेमौसम बारिश रुक रुक होने लगे व ठंडी-ठंडी हवाओं का मजा लिया। साथ ही गरजना व बिजली की कड़कती चिंगारियों ने आसमान को चीरते हुए गड़गड़ाहट की आवाजों से बारिश होने का मुहैया दे रहे थे।