*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु साय के निर्णय के फलस्वरूप किसानों को बोनस राशि मिलने पर भारतीय जनता पार्टी साजा विधानसभा मीडिया विभाग सहप्रभारी राकेश पाण्डेय ने जताया अभार*
देवकर — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु साय के निर्णय के फलस्वरूप किसानों को बोनस राशि मिलने पर भारतीय जनता पार्टी साजा विधानसभा मीडिया विभाग सहप्रभारी राकेश पाण्डेय ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन,सुशासन दिवस पर बोनस की राशि हस्तांतरित किया गया। खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 एवं 2015-016 की बकाया धान की बोनस राशी हस्तांतरित किया गया।छत्तीसगढ़ सरकार ने मोदी की गारंटी वादा सुशासन दिवस के मौके पर पूरा किया। पान्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अन्नदाता किसानों का वास्तविक सम्मान करने का काम किया है। इससे किसानों में उत्साह छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार मोदी की गारंटी पूरी करने जा रही है। भाजपा सरकार के गठन के बाद 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की जा रही है।साथ ही 18 लाख आवासहीन परिवार के लिए आवास एवं महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना के तहत अनुपूरक बजट लाकर प्रावधान किया है।साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गरीब परिवारों के हितों को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी गरीब परिवारों को आगामी 5 साल तक उचित मूल्य की दुकानों से नि: शुल्क चावल देने का फैसला किया है।जो की स्वागत योग्य है।इस फैसले से छत्तीसगढ़ के लगभग 67 लाख से भी अधिक राशनकार्ड धारी परिवारों को लाभ मिलेगा।पान्डेय ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य पूरे भारत में सबसे पहले वर्ष 2012में खाद्य सुरक्षा कानून पारित करने वाला राज्य बना।