*सोमवार को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, टैंकर ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर*
रायपुर:- एलपीजी, पेट्रोल और डीजल टैंकर ट्रक ड्राइवर शनिवार को अचानक हड़ताल पर जा बैठे। वे हिट एंड रन दुर्घटनाओं के मामले में नए दंडात्मक कानून के हालिया अधिनियमन का विरोध कर रहे हैं। यह हड़ताल सोमवार से तीन दिन होनी थी। टैंकर ट्रक ड्राइवर, कंडक्टर ने पेट्रोल-डीजल और एलपीजी आपूर्ति स्थानों-आईओसी/बीपीसी लखोली टर्मिनल (रायपुर), आईओसी कोरबा टर्मिनल और बॉटलिंग प्लांट पर अचानक हड़ताल पर गए। कोई भी टैंकर ट्रक इन स्थानों पर रिपोर्टिंग नहीं कर रहा है।
ड्राइवर ट्रकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दे रहे हैं। इससे छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पंप ड्राई होंगे। आने वाले दिनों में पेट्रोल/डीजल/एलपीजी की आपूर्ति बाधित होगी।संभागीय खुदरा प्रमुख रायपुर आईओसीएल सह राज्य स्तरीय समन्वयक, तेल उद्योग अमित कुमार ने कहा है कि जिला प्रशासन को समस्या के समाधान के लिए आपूर्ति स्थानों को समर्थन देने और बाजार में एलपीजी/पेट्रोल/डीजल की किसी भी अप्रिय कमी को रोकने के लिए संवेदनशील बनाएं। यह हड़ताल तत्काल खत्म होने की कोई संभावना नहीं है क्योकि तीन जनवरी तक तो पहले से ही तय है। ऐसे में सोमवार से किल्लत बढ़ सकती है।