विविध

*बेरला अंचल सहित क्षेत्र में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, लोगों को हो रही परेशानी*

 

*किसान हरुना धान से निकल रहे बालियों पर जताया चिंता*

 

बेरला:- ब्लॉक मुख्यालय सहित क्षेत्र में दो-तीन दिनों से रुक-रुक लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गए है जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही बारिश का पानी जमा होने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार वर्षा से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़कों, गांव के गलियों में बारिश का पानी जमा होने से आवाजाही में फजीहत हो रही है। इधर गांव की सूखी गलियों में जल जमाव हो जाने से लोगों को घर से निकलने पर भी संकट है। यह आलम लगातार दो तीन दिनों से रिमझीम बारिश के कारण लोग घर से बाहर निकलना तो दूर की बात है काम करने जाने के लिए भी इस सर्द बारिश के मौसम में जाना नही चाहते। वही दैनिक भरण पोषण (खानपान) वेशभूषा पर प्रभावित पड़ा। इस बारिश आने के साथ साथ कई समस्याओं को संजो कर लाया गया।

 

*पालतू पशु जानवर के लिए बारिश में चारा देने के लिए बना चिंता का विषय*

लगातार बारिश से पशुपालकों को पशुओं के लिए चारा बाहर निकलने के लिए चिंता का समस्या खड़ा कर दिया है। कभी झमाझम बारिश तो कभी रुक-रुक रिमझीम बारिश रुकने के नाम नही ले रहे है। जिससे पशुपालकों में चिंता का विषय बन पड़ा है। बारिश के कारण पशुओं के लिए व्यवस्था करने में भी परेशानी हो रही है।

 

*स्कूल-कॉलेज जाने के लिए विद्यार्थियों को दिक्कतों करना पड़ रहा सामना*

 

पिछले दो-तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण कई गांव के सड़कों व पगडंडियों पर जलजमाव हो जाने से लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। पानी रुकने के नाम नही ले रहे है। इसी कारण ग्रामीण सड़कें व पगडंडियां कीचड़ युक्त हो गई हैं। जिसके चलते अंचल के स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों में कमी नजर आए। बता दें कि विद्यार्थी स्कूल-कॉलेज जाने के लिए कोई पैदल जाते है तो कोई साईकिल से जाते है। लेकिन बारिश के चलते असुविधा हो रहे है। वही गांव में जल जमाव की समस्या व जल की निकासी की व्यवस्था न होने से स्थिति नारकीय बन गई है। लोगों को किसी काम से बाहर निकलने के लिए सड़क पर भरे कीचड़ युक्त पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। पंचायत में भी ग्रामीण सड़कों व पगडंडियों में पानी के जमाव के कारण लोगों को आने जाने में असुविधा हो रही है।

 

*लगातार वर्षा से हरुना धान व वेरायटी धान की फसल की नुकसान की संभावना*

 

क्षेत्र में हो रही वर्षा से क्षेत्र में लगी धान की फसल को भारी क्षति पहुंची है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के किसानों नें बड़े पैमाने पर धान की फसल लगाई है। इसके अनुकूल मौसम होने की वजह से अच्छी पैदावार होने की आशा थी। लेकिन मौसम के बदले रुख नें सभी किसानों की आशाओं पर पानी फ़ेर दिया है। लगातार बारिश व मूसलाधार बारिश होने से क्षेत्र के किसान को चिन्ता में डाल दिया है। धान के पौधों में बाली लगने लगी है। इसी बीच दो तीन दिनों से हो रही वर्षा नें धान के पौधों को गिरा दिया है।जिससे उन्हें बड़ा नुकसान पहुंचा है।क्षेत्र के किसान मनीराम साहू, गिरधारी निषाद, मोतीराम साहू, पवन वर्मा, रामसोहगिल साहू आदि नें बताया कि इस साल मौसम अनुकूल रहने के कारण किसानों को अच्छी पैदावार की उम्मीद थी। लेकिन पिछले तीन दिनों से हो रही वर्षा के कारण किसानों की मेहनत पर पानी फिर जाएगा।प्रखंड क्षेत्र में खेतों में लगी सब्जी की फसल भी बारिश से प्रभावित हुई है।

 

*बारिस के कारण घराें में घुसा पानी, विशैले जीव का बना डर*

 

रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने से लोगो को घर से निकलना मुश्किल हो गया। दिन में ताे किस तरह समय काट लेते हैं लेकिन रात के समय आस पास के इलाके समेत घरों में पानी रहने के कारण हमेशा विषैले सांप, कीड़े का डर बना रहता है। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से पानी के दुर्गन्ध से लाेग परेशान हैं। वहीं चारा लाने में किसानों को भारी परेशानी हाे रही है। वही बिजली की लगातार कटौती से पूरा गांव परेशान रहता है।

 

*मौसमी बीमारियों का खतरा व मच्छरों के प्रकोप से अंचल एक ओर परेशानी की बना सबब*

बता दें कि अंचल में हो रही लगातार बारिश के कारण मौसम के साथ साथ मौसमी बीमारियों का खतरा बना हुआ है। साथ ही बारिश के जल जमाव के कारण मच्छरों के काटने की परेशानी को झेलना मजबूरी बन गया है।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button