विविध

*संडी में भगवान विश्वकर्मा व गणेश प्रतिमाओं की धूमधाम से तालाब में की विसर्जन*

 

बेरला:- ब्लॉक बेरला के ग्राम संडी में भगवान विश्वकर्मा व गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन धूमधाम से किया गया। गांव में बप्पा व विश्वकर्मा की विसर्जन को लेकर बड़े उत्साह व श्रद्धा का वातावरण छाया रहा। सुबह से ही भगवान गणेश व विश्वकर्मा की मूर्ति प्रतिमा पंडाल से निकालने के बाद ग्राम की गलियों शोभायात्रा निकाली गई। सेवा गीत व बाजे-गाजे झांझ मंझिरा सहित वाद्य यंत्रों के साथ भगवान गणेश व विश्वकर्मा की जयकारे लगाते हुए भ्रमण किया गया। साथ ही माताएं व बहनों ने आरती के थाल लिए भगवान की इंतजार करते नजर आए और घर के सामने आते ही आरती पूजा कर पुष्प व श्रीफल चढ़ाया और भक्त को प्रसाद वितरण किया। ऐसे ही विदाई के साथ धीरे-धीरे चलते रहे। साथ ही बच्चे, नवजवान, युवक-युवती व बड़ों वाद्य यंत्रों के धुन में थिरकते रहे। वही झूमते-नाचते शोभायात्रा निकाल कर गांव के समीप तालाब में विसर्जन किया गया। साथ ही नम आंखों से विदाई दिया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांति पूर्ण विसर्जन किया गया।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button