विविध

*●विजयादशमी पर्व पर जिला मुख्यालय मोहला में साइबर रूपी रावण का पुतला लेकर आम नागरिकों को किया गया जागरूक, पुलिस प्रशासन के अनोखा पहल आमजनों ने सराहा●*

 

*मोहला:-* मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी ज़िला मुख्यालय के मोहला में कल विजया दशमी के अवसर पर पुलिस प्रशासन की साइबर शाखा द्वारा आम नागरिकों के लिए जागरूकता अभियान के तहत साइबर रूपी रावण तैयार किया गया था। जिसमे आमजनों को रावण के पुतले पर पोस्टर चस्पा कर साइबर सम्बन्धित हो रहे फ्रॉड को लेकर सजगता एवं सतर्कता के लिए आगाह किया गया। वैसे तो पुलिस प्रशासन की यह मुहिम पहली बार आयोजित हुआ। जिसमे सुबह से ही आम लोगो को जागरूक करने हेतु रावण रूपी बुराई के पुतले को साइबर खतरे से बचने के मकसद से मोहला बस स्टैंड में रखा गया है।इस दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगो को साइबर जागरूक करने हेतु ज्यादा से ज्यादा आने की अपील भी बकायदा पुलिस प्रशासन द्वारा की गई। इस दौरान दिनभर आमजनों के लिए विभिन्न प्रकार के सन्देश दिए गए। जिसमे साइबर रूपी रावण से सावधान की इस दशहरे पर मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला पुलिस लेकर आई है साइबर रावण—आधुनिक साइबर अपराधों का प्रतीक!

 

जिस तरह भगवान राम ने दस सिर वाले रावण का अंत किया, वैसे ही हम सब मिलकर साइबर अपराधों का सामना करें। इस साइबर रावण का हर सिर एक नए खतरे का प्रतीक है—फिशिंग, हैकिंग, पहचान की चोरी, फर्जी ऐप्स, और भी बहुत कुछ! ️

 

सतर्क रहें, सुरक्षित रहें

 

1) कभी भी OTP या पासवर्ड साझा न करें।

2) संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें।

3) साइबर अपराधों की तुरंत रिपोर्ट करें।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button